19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पांच घंटे तक वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय का किया घेराव

फोटो जादू-1- ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय का किया घेराव जादू-2- वन अधिकार समिति के अध्यक्ष कार्तिक हेम्ब्रम जादू-3- फॉरेस्टर राजेश्वर प्रसाद.प्रतिनिधि, जादूगोड़ामुसाबनी प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले कुलामाड़ा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को राखा माइंस रोआम वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय का पांच घंटे तक घेराव किया. ग्रामीण […]

फोटो जादू-1- ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय का किया घेराव जादू-2- वन अधिकार समिति के अध्यक्ष कार्तिक हेम्ब्रम जादू-3- फॉरेस्टर राजेश्वर प्रसाद.प्रतिनिधि, जादूगोड़ामुसाबनी प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले कुलामाड़ा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को राखा माइंस रोआम वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय का पांच घंटे तक घेराव किया. ग्रामीण इस बात से गुस्से में थे कि झारखंड सरकार द्वारा कुलामाड़ा गांव स्थित पहाड़ में पत्थर खनन करने का आदेश देने के बाद भी वन विभाग द्वारा पत्थर लगे गाडि़यों को आने जाने से रोका जा रहा है. घेराव के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग उन्हें रोजगार मुहैया कराये, क्योंकि वे पहले लीज क्षेत्र में पत्थर खनन का काम करते थे और वर्तमान में वन विभाग ने काम बंद करवा दिया है, जिसके कारण सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में काम नहीं होने के कारण यहां के लगभग 20 ग्रामीण पलायन कर गये हैं. इस मौके पर कार्तिक हेम्ब्रम, शुरू सिंह, राम सिंह सुंडी, सोमा सुंडी, जयपाल सुंडी, कांडे सुंडी, दामु सुंडी, लुतू सुंडी, जयराम सुंडी, रंजीत भूमिज, सुनिया पूर्ति, सोमा पूर्ति, तुसिर बादरा, भीम सबर, छतीस हांसदा, बागुन, बाबूलाल सिंह आदि शामिल थे. इधर ग्रामीणों को फॉरेस्टर राजेश्वर प्रसाद ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के हक में निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीण लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें