कदमा बाजार से मटका माफिया इकबाल गिरफ्तार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा बाजार से पुलिस टीम ने फरार अपराधी मटका माफिया मो इकबाल को गिरफ्तार किया है. इकबाल के खिलाफ कोर्ट से वारंट निकला था. वह धातकीडीह का रहने वाला है. पिछले कई दिनों से वह पुलिस से नजर बचाकर घूम रहा था. बिष्टुपुर पुलिस की टीम ने उसे कदमा बाजार से पकड़ा है. […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा बाजार से पुलिस टीम ने फरार अपराधी मटका माफिया मो इकबाल को गिरफ्तार किया है. इकबाल के खिलाफ कोर्ट से वारंट निकला था. वह धातकीडीह का रहने वाला है. पिछले कई दिनों से वह पुलिस से नजर बचाकर घूम रहा था. बिष्टुपुर पुलिस की टीम ने उसे कदमा बाजार से पकड़ा है. पुलिस उसे बिष्टुपुर थाना में रख कर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मो इकबाल शातिर चोर है. वह चोरी की गाड़ी खरीद बिक्री के आरोप में जेल जा चुका है. इसके अलावा मटका, जुआ खेलने के मामले में कदमा पुलिस भी उसे तलाश रही थी.