उलीडीह : नाले की दीवार ढही, कई घरों में घुसा पानी (फोटो एमएम 7, 9)
– छह साल पूर्व बनी थी नाले की दीवार, तेज बारिश में ढही- मंत्री सरयू राय ने अक्षेस के पदाधिकारी को दिये निर्देश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह खानकाह में नाले की दीवार तेज बारिश के कारण ढह गयी. नाले में दीवार का मलबा गिरने से नाला जाम हो गया और पानी का बहाव रूक गया. बहाव […]
– छह साल पूर्व बनी थी नाले की दीवार, तेज बारिश में ढही- मंत्री सरयू राय ने अक्षेस के पदाधिकारी को दिये निर्देश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह खानकाह में नाले की दीवार तेज बारिश के कारण ढह गयी. नाले में दीवार का मलबा गिरने से नाला जाम हो गया और पानी का बहाव रूक गया. बहाव रूकने के कारण नाले का पानी राजगुरू शर्मा, प्रभाकर साहु, फुचुन गुप्ता, विकास साहु, मो जमील समेत लगभग एक दर्जन लोगों के घरों में घुस गया. लोगों को छत पर शरण लेनी पड़ी. बुधवार की सुबह में भी पानी लोगों के घरों में पानी था. बुधवार की सुबह भाजपा नेता विकास सिंह समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई ठेकेदार ने नाले को साफ कर कचरा वहीं छोड़ दिया था. कचरा एवं नाले की दीवार गिरने के कारण नाला जाम हो गया. विकास सिंह ने मामले की जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय को दी. श्री राय ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव को नाले की सफाई करने का आदेश दिया. गुरुवार से नाले की सफाई की जायेगी.