आंदोलनकारी 15 को फिर करेंगे धरना प्रदर्शन

जमशेदपुर. करनडीह आदिवासी भवन में बुधवार को झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में डेमका सोय ने कहा कि जुलाई के प्रथम या द्वितीय सप्ताह तक राज्य सरकार द्वारा चिह्नित आंदोलनकारियों को सम्मान व पुनर्वास नहीं किया जाता है तो 15 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. आंदोलनकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. करनडीह आदिवासी भवन में बुधवार को झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में डेमका सोय ने कहा कि जुलाई के प्रथम या द्वितीय सप्ताह तक राज्य सरकार द्वारा चिह्नित आंदोलनकारियों को सम्मान व पुनर्वास नहीं किया जाता है तो 15 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. आंदोलनकारी सभी प्रखंड में क्रमवार धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे. सोय ने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों को सम्मान व पुनर्वास का आश्वासन देकर उनके सम्मान को ठेस पहुंचा रही है. बैठक में देवाशीष नायक, दुखीराम मार्डी, सुजीत कुमार किस्कू, गणेश मुर्मू, सुदन सोरेन, बबलू दास, लाको हेंब्रम, अविनाश मुंडू व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version