ग्रीस संकट : टाटा स्टील टाटा मोटर्स पर भी असर

जमशेदपुर: ग्रीस संकट को लेकर यूरोक्षेत्र में आयी परेशानी का असर जमशेदपुर की कंपनियों पर पड़ सकता है. जिन कंपनियों का बाजार यूरोक्षेत्र में पड़ता है, उनके लिए सबसे अधिक परेशानी है. मौजूदा हालात में टाटा स्टील और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों पर असर पड़ सकता है. जगुआर लैंड रोवर जैसी कंपनियों को इससे वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:42 AM
जमशेदपुर: ग्रीस संकट को लेकर यूरोक्षेत्र में आयी परेशानी का असर जमशेदपुर की कंपनियों पर पड़ सकता है. जिन कंपनियों का बाजार यूरोक्षेत्र में पड़ता है, उनके लिए सबसे अधिक परेशानी है. मौजूदा हालात में टाटा स्टील और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों पर असर पड़ सकता है.

जगुआर लैंड रोवर जैसी कंपनियों को इससे वहां परिचालन करना महंगा हो जाएगा. एक तो कर्ज की दरें ऊंची हो जाएंगी और भारतीय रुपये की हैसियत भी घट जाएगी. टाटा स्टील का यूरो क्षेत्रों में बाजार भी है जबकि कंपनियों के उत्पाद भी यहां पर है. यूरोपीय कंपनी कोरस की खरीददारी के बाद यूरो क्षेत्र में संकट और गहरा सकता है.

जानकारों के मुताबिक, उसी वक्त डॉलर के मजबूत होने से रु पये पर दबाव कायम रहेगा और यह 64 रु पये के स्तर को पार कर सकता है. इससे आयात करने वाली कंपनियां प्रभावित होंगी. यूरोक्षेत्र में परिचालन कर रही कंपनियां या तो सीधे या आयात के जरिये उतार-चढ़ाव से दो चार होंगी. टाटा स्टील के अलावा टाटा मोटर्स की लैंडरोवर और जगुआर जैसी कंपनियों का जहां बाजार है, वहीं, टेल्को में ही उत्पादित होने वाले टाटा मोटर्स की भी प्रतिस्पर्धात्मक भागीदारी यूरोपीय बाजार में दिख रही है और ग्रीस के बाजार पर पड़ने वाले असर से टाटा मोटर्स भी दूर नहीं रह सकेगी. निर्माण क्षेत्र की कंपनी टाटा-हिताची (टेल्कॉन) के भी बाजार का हिस्सेदारी ग्रीक और यूरो क्षेत्र में स्थापित है. ऐसे में इन बाजारों पर असर पड़ने का दूरगामी असर पड़ेगा. इसके हालात पर सारी कंपनियों पर नजरें टिकी हुई है. हालांकि, खुलकर कोई भी कहने को तैयार नहीं है.

हालात पर नजर रखी जा रही है : टाटा स्टील
वैश्विक तौर पर इसका असर है. हम लोग भी वैश्विक बाजार में है. सीधे तौर पर कंपनी पर तो असर नहीं पड़ रहा है, लेकिन हालात पर नजर रखी जा रही है ताकि इसका प्रतिकूल असर नहीं पड़े.
-कुलविन सुरी, प्रवक्ता, टाटा स्टील
स्थिति दुरुस्त, बाजार पर नजर : एबी लाल
इसका असर टाटा मोटर्स पर सीधे तौर पर नहीं पड़ रहा है. लेकिन चूंकि वर्ल्ड इकॉनॉमी से हम लोग भी अलग नहीं है, इस कारण असर हल्का जरूर आ सकता है. लेकिन अब तक कोई खास असर नहीं है. बाजार भी दुरुस्त है और बाजार पर नजर रखी जा रही है.
-एबी लाल, प्लांट हेड, टाटा मोटर्स

Next Article

Exit mobile version