गोलमुरी : बारात आयी इनोवा कार के चालक से मारपीट कर कार लेकर बदमाश फरार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
गोलमुरी : बारात आयी इनोवा कार के चालक से मारपीट कर कार लेकर बदमाश फरार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जुगसलाई से गोलमुरी केबल टाउन बारात की एक इनोवा कार को बदमाशों ने कार चालक के साथ मारपीट कर उसकी कार को लेकर भाग गये. इनोवा कार को लेकर भागने की जानकारी गोलमुरी पुलिस को दी गयी. इसके बाद गोलमुरी पुलिस फौरन सभी थाना को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बर्मामाइंस के पास बदमाश युवकों के साथ इनाेवा कार को जब्त कर लिया. घटना शनिवार देर रात की है.जानकारी के अनुसार जुगसलाई से बारात केबल टाउन क्लब हाउस के पास आयी थी. उस दौरान इनोवा कार के चालक गेस्ट को उतारने के बाद कार को सड़क पर खड़ी कर पान खाने लगा. जैसे ही कार चालक ने पान थूका, एक कार से तीन- चार युवक अचानक आ गये. और इनोवा कार के चालक के साथ मारपीट करने लगे. सभी ने मिल कर कार चालक की पिटाई की और उसके बाद इनोवा कार को लेकर मौके से फरार हो गये. इसकी जानकार गोलमुरी पुलिस को मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आयी और बदमाशों को इनोवा कार के साथ पकड़ लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनोवा कार में तीन बदमाश सवार थे. बाकि अन्य दो अब भी फरार है. सूचना मिलने के बाद जुगसलाई के लोग भी गोलमुरी थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली. हालांकि इस संबंध में न तो पुलिस को कह रही है और न ही अब तक कोई केस दर्ज किया गया है. सूचना है कि मामले को समझौता कर समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है