10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव करेगा अभाविप (फोटो : ऋषि.)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने प्रांत स्तरीय आंदोलन की घोषणा की है. इसके तहत परिषद के कार्यकर्ता कोल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में घेराव-प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक सोनू ठाकुर, जिला संयोजक सतनाम सिंह व महानगर मंत्री प्रभात शंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से दी. वे बिष्टुपुर […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने प्रांत स्तरीय आंदोलन की घोषणा की है. इसके तहत परिषद के कार्यकर्ता कोल्हान विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में घेराव-प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक सोनू ठाकुर, जिला संयोजक सतनाम सिंह व महानगर मंत्री प्रभात शंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से दी. वे बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि आंदोलन के मद्देनजर विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में परिषद द्वारा सर्वे किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में मनमानी का आरोप लगाया. साथ ही परीक्षा के प्रश्नपत्र में गड़बड़ी और रजिस्ट्रेशन स्लिप, एडमिट कार्ड, मार्क्स शीट आदि में त्रुटि की शिकायतों पर क्षोभ व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इन सब मसलों को लेकर इसी माह विश्वविद्यालय चलो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें परिषद के बैनर तले हजारों छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे.नौ जुलाई को स्थापना व राष्ट्रीय छात्र दिवसउन्होंने बताया कि आगामी नौ जुलाई को परिषद का स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिका समेत छात्र-छात्राओं के बैज वितरण किया जायेगा. साथ ही वृक्षारोपण व संगोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में परिषद के महानगर संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, सूरज कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें