सोनुवा: टे्रन से 200 बंडल जलावन लकड़ी जब्त
फोटो फाईल संख्या 2सोनुवा3 में सोनुवा स्टेशन में टे्रन से छापेमारी कर वन विभाग द्वारा जब्त किया गया जलावन लकडि़यांप्रतिनिधि, सोनुवावन विभाग ने सोनुवा स्टेशन में गुरूवार शाम करीब साढ़े छह बजे डाउन सारंडा पैसेंजर टे्रन में छापेमारी कर करीब 200 बंडल जलावन की लकड़ी जब्त किया़ संतरा वन क्षेत्र के रेंजर अजय कुमार को […]
फोटो फाईल संख्या 2सोनुवा3 में सोनुवा स्टेशन में टे्रन से छापेमारी कर वन विभाग द्वारा जब्त किया गया जलावन लकडि़यांप्रतिनिधि, सोनुवावन विभाग ने सोनुवा स्टेशन में गुरूवार शाम करीब साढ़े छह बजे डाउन सारंडा पैसेंजर टे्रन में छापेमारी कर करीब 200 बंडल जलावन की लकड़ी जब्त किया़ संतरा वन क्षेत्र के रेंजर अजय कुमार को डाउन सरंडा पैसंेजर टे्रन में भारी मात्रा में लकडि़यां होने की गुप्ता सूचना मिली थी़ जिसके बाद वन विभाग व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से टे्रन में छापेमारी की़ हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है़ छापेमारी अभियान में चक्रधरपुर के आरपीएफ थाना प्रभारी सचिन्द्र दिग्गी, एसआइ जवान सिंह हरितवाल, एसके शर्मा, वन कर्मी आदित्य भंज, सुमन दास समेत काफी संख्या में वन कर्मी व आरपीएफ जवान शामिल थें़