रबड़ की तरह सूटकेस में समा जाती है यह महिला
लंदन में रहने वाली पेशे से कार्टूनिस्ट 29 वर्षीय लीलीनी फ्रेंको कि खासियत है उनका रबड़ जैसा लचीला शरीर. लीलानी अपने शरीर को इस तरह फोल्ड कर लेती हैं कि वह एक सूटकेस में समा जाता है. लीलानी ब्रिटेन गॉट टैलेंट में सेमी फाइनल तक पहुंच चुकी हैं. अपने कोच के कई बार मना करने […]
लंदन में रहने वाली पेशे से कार्टूनिस्ट 29 वर्षीय लीलीनी फ्रेंको कि खासियत है उनका रबड़ जैसा लचीला शरीर. लीलानी अपने शरीर को इस तरह फोल्ड कर लेती हैं कि वह एक सूटकेस में समा जाता है. लीलानी ब्रिटेन गॉट टैलेंट में सेमी फाइनल तक पहुंच चुकी हैं. अपने कोच के कई बार मना करने पर भी लीलानी बटर बड़े शौक से खाती हैं और खाने में किसी तरह का परहेज नहीं करती. वह पैरों से ही टोस्ट भी खा लेती हैं इसके अलावा नेल पेंटिंग, धूम्रपान और टूथब्रश जैसे काम भी आसानी से कर लेती हैं. लीलानी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डज में भी दर्ज है.