ग्रामीणों ने एएसपी से नशा के खिलाफ सहयोग मांगा
फोटो2 केबीआर 3 – महिलाओं व ग्रामीणों के साथ मो. अर्शी.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के कलैता के ग्रामीणों ने एएसपी मोहम्मद अर्शी से किरीबुरू स्थित एसडीपीओ कार्यालय में मुलाकात कर नशाखोरी व शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान में सहयोग मांगा. मो. अर्शी ने कहा कि इसमें पुलिस पूरा सहयोग करेगी, क्योंकि समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म […]
फोटो2 केबीआर 3 – महिलाओं व ग्रामीणों के साथ मो. अर्शी.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के कलैता के ग्रामीणों ने एएसपी मोहम्मद अर्शी से किरीबुरू स्थित एसडीपीओ कार्यालय में मुलाकात कर नशाखोरी व शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान में सहयोग मांगा. मो. अर्शी ने कहा कि इसमें पुलिस पूरा सहयोग करेगी, क्योंकि समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने जनता आगे आये, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. ग्रामीणों में मांगी कंडायबुरू, सुमन मुंडू, चांदू जोजो, शिमला नाग, ज्योति होनहागा आदि ने कहा कि नशाखोरी की वजह से घर परिवार तबाह हो रहे हैं. लोग कर्ज में डूब रहे हैं, समेत घरेलू कलह के शिकार हो रहे हैं. मो अर्शी ने जनता को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया.