पुलिस व ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से चलाया शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान

पटमदा के महुलवनी पंचायत में चार अवैध महुआ शराब भट्ठियां ध्वस्तपटमदा. पटमदा के महलवनी पंचायत में गुरुवार को पुलिस व ग्रामीणों ने मिल कर संयुक्त रूप से अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में घाघरा, चौरा, लायाडीह व कांशीटांड़ क्षेत्र में अवैध रूप में संचालित चार महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 10:06 PM

पटमदा के महुलवनी पंचायत में चार अवैध महुआ शराब भट्ठियां ध्वस्तपटमदा. पटमदा के महलवनी पंचायत में गुरुवार को पुलिस व ग्रामीणों ने मिल कर संयुक्त रूप से अवैध शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में घाघरा, चौरा, लायाडीह व कांशीटांड़ क्षेत्र में अवैध रूप में संचालित चार महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. इस मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी महेंद्र कुमार कारमाली ने गांव वालों को बताया कि शराब का लत परिवार के विकास का मुख्य बाधक है.शराब के सेवन से इनसान का आयु घटता है और परिवार में अशांति का जड़ है. गांव वाले अगर चाहे तो शराब मुक्त गांव का निर्माण होगा. इस मौके पर मुखिया सरस्वती टुडू, ग्राम प्रधान अनाथ बंधु महतो, मानिक गांगुरा, पंचायत समिति सदस्य एवं गांव की विभिन्न महिला समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पंचायत प्रतिनिधियों ने भी पुलिस के समक्ष शराब मुक्त गांव बनाने का वादा किया.

Next Article

Exit mobile version