सीकेपी के लिए रेल की खबर

10 से 29 जुलाई तक अमृतसर यार्ड में एनआइ वर्क19 दिनों तक टाटा -जालियांबाला बाग जालंधर तक ही जायेगीटाटा- जम्मूतवी एक्सप्रेस रूट बदल कर चलेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअमृतसर यार्ड में 10 से 29 जुलाई (कुल 19 दिन) तक नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) वर्क होगा. इस वजह से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को चलने वाली टाटा- जालियांवाला बाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 10:06 PM

10 से 29 जुलाई तक अमृतसर यार्ड में एनआइ वर्क19 दिनों तक टाटा -जालियांबाला बाग जालंधर तक ही जायेगीटाटा- जम्मूतवी एक्सप्रेस रूट बदल कर चलेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअमृतसर यार्ड में 10 से 29 जुलाई (कुल 19 दिन) तक नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) वर्क होगा. इस वजह से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को चलने वाली टाटा- जालियांवाला बाग एक्सप्रेस जालंधर स्टेशन तक ही मूवमेंट करेगी. वहीं से टाटानगर आयेगी. इस बाबत मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने सभी स्टेशन मैनेजर को पत्र भेज कर जानकारी दे दी है. इसके अलावा टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस रूट बदलकर जालंधर, मुकरैन के साथ पठानकोट मूवमेंट करेगी.

Next Article

Exit mobile version