रेल की खबर सीकेपी के लिए

रेलकर्मियों के लिए योग हुआ अनिवार्यजमशेदपुर. रेल कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से रेलवे में योग को अनिवार्य किया गया है. विभिन्न योग क्रियाओं से उनका मेडिटेशन किया जायेगा. एकाग्रता, सतर्कता, तनाव मुक्ति के लिए रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानों को योग सिखाया जायेगा. इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 10:06 PM

रेलकर्मियों के लिए योग हुआ अनिवार्यजमशेदपुर. रेल कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से रेलवे में योग को अनिवार्य किया गया है. विभिन्न योग क्रियाओं से उनका मेडिटेशन किया जायेगा. एकाग्रता, सतर्कता, तनाव मुक्ति के लिए रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानों को योग सिखाया जायेगा. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आरआर प्रसाद के हस्ताक्षर से फरमान जारी हुआ है. इतना ही नहीं योग की ट्रेनिंग के लिए 15 दिनों से लेकर 30 सप्ताह का ट्रेनिंग शिड्यूल तैयार कर दपू रेलवे समेत देशभर के सभी 17 जोन के जीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उन्हें जोनल, डिवीजन व ब्रांच स्तर पर जल्द योग की ट्रेनिंग शुरू करने को कहा गया है. ट्रेनिंग के लिए ब्रांच स्तर पर कम से कम 20 रेलकर्मियों का एक बैच बनाया जायेगा. रेलवे योग सिखाने वाले प्रशिक्षक को उचित पारिश्रमिक भुगतान करेगी.ट्रेनिंग एक नजर मेंट्रेनिंग की अवधियोगअवधि15 दिनों से कम की ट्रेनिंगबेसिक,दो-तीन क्रियाएंएक घंटे15 दिनों से लेकर 8 सप्ताह की ट्रेनिंगबेसिक,आधा दर्जन क्रियाएंएक घंटे8 सप्ताह से 30 सप्ताह तक की ट्रेनिंगबेसिक,नौ से डेढ़ दर्जन क्रियाएंएक घंटे30 सप्ताह व उससे ज्यादा की ट्रेनिंगबेसिक, नौ से डेढ़ दर्जन क्रियाएंएक घंटे

Next Article

Exit mobile version