13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं की यूनिफॉर्म में गत्ता, जांच के आदेश

संवाददाता, जमशेदपुर जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में यूनिफॉर्म वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली है. घाटशिला प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के स्कूलों में घटिया गुणवत्ता की यूनिफॉर्म सप्लाइ की बात सामने आयी है. छात्राओं के स्कर्ट में गत्ता का बकरम लगाया गया है. इसके साथ ही स्कूली बच्चों के यूनिफॉर्म […]

संवाददाता, जमशेदपुर जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में यूनिफॉर्म वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली है. घाटशिला प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के स्कूलों में घटिया गुणवत्ता की यूनिफॉर्म सप्लाइ की बात सामने आयी है. छात्राओं के स्कर्ट में गत्ता का बकरम लगाया गया है. इसके साथ ही स्कूली बच्चों के यूनिफॉर्म की क्वालिटी भी घटिया है. एक महीने में ही यूनिफॉर्म की सिलाई खुल गयी है. इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक से की गयी थी. जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने तत्काल पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. इसे लेकर एक टीम गठित की गयी है. टीम यूनिफॉर्म की जांच करेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होगी. इस बार परियोजना के तहत सीधे तौर पर संबंधित स्कूलों को पैसे दिये गये थे. स्कूल के प्रधानाध्यापक और ग्राम शिक्षा समिति ने यूनिफॉर्म सप्लाइ का काम ठेकेदार को दिया था. बताया गया कि अगर यूनिफॉर्म में घटिया सामान की आपूर्ति साबित होती है, तो उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. भविष्य में कभी वहां से सामान की सप्लाइ नहीं हो सकेगी. गौरतलब है कि सरकार की ओर से प्रति विद्यार्थी दो यूनिफॉर्म दिये गये हैं. एक विद्यार्थी के नाम पर कुल 400 रुपये की राशि दी गयी है. ——वर्जन छात्राओं के स्कर्ट में गत्ता लगाने की शिकायत मिली थी. इस मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं. इसमें जो दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी. – इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें