जेइइ मेन में मिटजी के छात्रों ने किया शहर को गौरवान्वित (फोटो : 2 मिटजी)

संस्थान के अतुल को 80वां व पूरभाषा को 91वां रैंकलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जेइइ मेन-2015 की परीक्षा में साकची स्थित कोचिंग संस्थान मिट्जी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. संस्थान के करीब 118 छात्रों ने एनआइटी में दाखिले का रास्ता साफ कर लिया है. छात्र अतुल ने देश भर में 80वां रैंक (एआइआर), जबकि छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 11:06 PM

संस्थान के अतुल को 80वां व पूरभाषा को 91वां रैंकलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जेइइ मेन-2015 की परीक्षा में साकची स्थित कोचिंग संस्थान मिट्जी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. संस्थान के करीब 118 छात्रों ने एनआइटी में दाखिले का रास्ता साफ कर लिया है. छात्र अतुल ने देश भर में 80वां रैंक (एआइआर), जबकि छात्रा पूरभाषा मंडल ने 91वां रैंक हासिल किया है. इसके अलावा रंजन ने 361वां, अर्जुन ने 564वां, अनिर्बन ने 681वां, मनीष ने 2081वां और वीर विक्रम ने 2588वां रैंक प्राप्त किया है. साथ ही संस्थान के करीब दर्जन भर छात्र-छात्राएं 10 हजार के अंदर रैंक में हैं. संस्थान के निदेशक कृष्णा बनर्जी व सचिन वर्मा ने बताया कि इस बार जेइइ मेन व एडवांस परीक्षा में संस्थान के 309 छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी है. छात्र आइआइटी व एनआइटी में एडमिशन ले रहे हैं. साथ ही कई छात्र झारखंड कंबाइंड आदि प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी व निजी कॉलेजों में दाखिला ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली की बदौलत संस्थान का रिजल्ट साल-दर-साल बेहतर हो रहा है. सफल छात्र-छात्राएंअतुल, पूरभाषा मंडल, रंजन, अर्जुन, अनिर्बन, मनीष, वीर विक्रम, अभिषेक प्रताप, विशाल प्रसाद, अविनाश कुमार, मो बेलाल अंसारी, रोहित रंजन, अभिषेक नाग, माया हांसदा, रंजीत पूर्ति, रूपम बेज, सुरजीत सिंह गुप्ता, नेहाल कुमार महतो, शहरोज इंजमाम, करण कुमार, गौरव सिंह, आकाश अधिकारी, सुमित कुमार शर्मा, अभिषेक राज, कौशिक राउत, बैजनाथ मुर्मू, राम प्रसाद, लखन प्रसाद, जयप्रकाश बिरुआ, सुशील कुमार महतो, रंजन हेंब्रम, हरिनंदन कुमार, राजा कुमार, प्रणव गुप्ता, राहुल कुमार सिंह, शुभम कुमार, उत्तम जार्ज, पारस अग्रवाल, आयुष झा एवं अन्य.

Next Article

Exit mobile version