स्किल डेवलपमेंट सेंटर के काम में तेजी लाने का निर्देश

श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल कुमार शर्मा ने की कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्रम एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल कुमार शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा की. वीसी में जिले से उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जिला योजना पदाधिकारी बी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 11:06 PM

श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल कुमार शर्मा ने की कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षावरीय संवाददाता, जमशेदपुरश्रम एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राहुल कुमार शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा की. वीसी में जिले से उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार व भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील हांसदा शामिल हुए.वीसी में श्रम सचिव ने घाटशिला में बनने वाले आइटीआइ भवन सह हॉस्टल और मुसाबनी व धालभूमगढ़ में बन रहे स्किल डेवलपमेंट सेंटर के कार्य की प्रगति की जानकारी ली. श्रम सचिव को बताया गया कि घाटशिला के उलदा में 3.52 करोड़ की लागत से आइटीआइ भवन व हॉस्टल निर्माण होना था, जिसकी लागत बढ़ कर 4.19 करोड़ हो गयी है और उसका रिवाइज प्राक्कलन सरकार को भेजा गया है. रिवाइज प्राक्कलन की अब तक स्वीकृति न मिलने के कारण इसका काम शुरू नहीं हुआ है. वहीं, मुसाबनी व धालभूमगढ़ में 44-44 लाख की लागत से स्किल डेवलपमेंट सेंटर के निर्माण के लिए दो महीने पहले निविदा निकाली गयी थी, जिसका काम शुरू हो चुका है. श्रम सचिव ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. श्रम सचिव ने इस बात का ध्यान रखने को कहा है कि निर्माणाधीन व प्रस्तावित आइटीआइ भवन और स्किल डेवलपमेंट सेंटर मुख्य सड़क से ज्यादा अंदर न हो. इस पर उपायुक्त ने घाटशिला के एसडीओ को स्थल जांच करने का निर्देश दिया है, जिस पर चार जुलाई को होने वाली बैठक में चर्चा होगी.