छूटे लोगों का नाम सूची में डालने की मांग
जमशेदपुर: उत्तरी पोटका के जिला पार्षद करुणामय मंडल ने एडीसी को ज्ञापन सौंप कर ओलावृष्टि-तूफान प्रभावितों की सूची मंे छूटे लोगों का नाम शामिल करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि 7 अप्रैल व 23 अप्रैल को हुई ओलावृष्टि एवं तूफान में लगभग 14 सौ प्रभावितों की सूची अंचलाधिकारी ने बनायी थी. […]
जमशेदपुर: उत्तरी पोटका के जिला पार्षद करुणामय मंडल ने एडीसी को ज्ञापन सौंप कर ओलावृष्टि-तूफान प्रभावितों की सूची मंे छूटे लोगों का नाम शामिल करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि 7 अप्रैल व 23 अप्रैल को हुई ओलावृष्टि एवं तूफान में लगभग 14 सौ प्रभावितों की सूची अंचलाधिकारी ने बनायी थी. लगभग सौ परिवारों का नाम छूट गया है. सीओ ने छूटे लोगों का नाम शामिल करने में असमर्थता जतायी है.