डाक विभाग ने डाक योजना की दी जानकारी
जमशेदपुर. सोनारी स्थित उप डाकघर में डिजिटल इंडिया मिशन के तहत गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बचत खाता, बचत पत्र, डाक जीवन बीमा के साथ ही कोर बैंकिंग की जानकारी दी गयी. इस मौके पर सोनारी उप डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक अशोक कुमार रजक ने सभी को अलग-अलग […]
जमशेदपुर. सोनारी स्थित उप डाकघर में डिजिटल इंडिया मिशन के तहत गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बचत खाता, बचत पत्र, डाक जीवन बीमा के साथ ही कोर बैंकिंग की जानकारी दी गयी. इस मौके पर सोनारी उप डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक अशोक कुमार रजक ने सभी को अलग-अलग जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को डाक विभाग से संबंधित जानकारी दी जायेगी. उन्हें बताया जायेगा कि आखिर डाक विभाग किस तरह से बैंकिंग सेक्टर से जुड़ रहा है. 15 जुलाई को इसका समापन किया जायेगा. सिंहभूम मंडल में चाईबासा और बिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर में कार्यक्रम होगा.