बिष्टुपुर : इकबाल को पुलिस ने भेजा जेल असंपादित
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबैंगलोर में डकैती समेत कई अपराधिक मामलों के शातिर अपराधकर्मी मो इकबाल को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. बिष्टुपुर पुलिस ने उसे कदमा बाजार से पुराने में मामले में वारंट के आधार पर बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया था. इकबाल के खिलाफ गालूडीह में डकै ती, धातकीडीह में हत्या […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबैंगलोर में डकैती समेत कई अपराधिक मामलों के शातिर अपराधकर्मी मो इकबाल को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. बिष्टुपुर पुलिस ने उसे कदमा बाजार से पुराने में मामले में वारंट के आधार पर बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया था. इकबाल के खिलाफ गालूडीह में डकै ती, धातकीडीह में हत्या समेत विभिन्न थानों में मटका के दर्जन मामले दर्ज हैं. धातकीडीह निवासी मो इकबाल की तलाश पुलिस पिछले कई दिनों से कर रही थी. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था.