जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के प्रसूति विभाग के बाथरूम में बुधवार रात नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली. नवजात को शिशु वार्ड में नर्स की देखरेख में रखा गया है. उसके ओठ पर कटने के निशान हैं.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लेबर रूम के पास बाथरूम की सफाई करने के दौरान कर्मचारियों ने बच्ची को देखा. वे बच्ची को उठाकर इमरजेंसी में ले गये. यहां बच्ची का इलाज के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ आरवाई चौधरी को जानकारी दी गयी. श्री चौधरी के आदेश पर बच्ची की शिशु वार्ड में एक नर्स देखभाल कर रही है. प्रसूति विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बुधवार रात कोई बाहरी नवजात को बाथरूम में छोड़ कर चला गया.