छात्र का पकड़ा हाथ, थप्पड़ जड़ा
जमशेदपुर : साकची बस स्टैंड के पास एक युवक ने ग्रेजुएट कॉलेज की छात्र का हाथ पकड़ लिया. विरोध में छात्र ने युवक गंगा सागर को तीन-चार तमाचा जड़ दिया. घटना देख लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ ने युवक की जम कर पिटाई की. सूचना पाकर साकची पुलिस पहुंची. वह युवक को थाना ले […]
जमशेदपुर : साकची बस स्टैंड के पास एक युवक ने ग्रेजुएट कॉलेज की छात्र का हाथ पकड़ लिया. विरोध में छात्र ने युवक गंगा सागर को तीन-चार तमाचा जड़ दिया. घटना देख लोगों की भीड़ जुट गयी.
भीड़ ने युवक की जम कर पिटाई की. सूचना पाकर साकची पुलिस पहुंची. वह युवक को थाना ले गयी. युवक ने पुलिस के समक्ष छात्र का हाथ पकड़ने की बात स्वीकारी. समाचार लिखे जाने तक छात्र ने पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की थी. छात्र खड़गपुर की रहने वाली है. वह ग्रेजुएट कॉलेज में बीकॉम में पढ़ाई करती है. गंगा सागर भी खड़गपुर का रहनेवाला है. वह बारीडीह के एक कोचिंग में मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा है.
दोनों पहले दोस्त थे. दोस्ती में दरार आने के बाद छात्र ने मोबाइल नंबर बदल लिया. इसके बावजूद गंगा सागर उसे परेशान कर रहा था. ट्रेन व साकची आने के दौरान टेंपो में उसे छेड़खानी करता था. इससे वह परेशान हो गयी थी. छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके पिता खड़गपुर से लौटने के बाद वह लिखित शिकायत करेगी. युवती के दादा मानगो में रहते हैं. सूचना पाकर वह साकची थाना पहुंच गये थे.