मेघाहातुबुरू में खुलेगी बीओआइ की शाखा

संवाददाता, किरीबुरूबैंक ऑफ इंडिया की मेघाहातुबुरू शाखा के जल्द खुलने का रास्ता साफ हो गया है. सेल प्रबंधन से बैंक खोलने को लेकर स्वीकृति मिलने की खबर है. बैंक व सेल प्रबंधन के बीच अब एग्रीमेंट होना बाकी है. तीन दिन पूर्व बैंक व सेल अधिकारियों के बीच इसे लेकर बातचीत सेल के मेघाहातुबुरू जेनरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:05 PM

संवाददाता, किरीबुरूबैंक ऑफ इंडिया की मेघाहातुबुरू शाखा के जल्द खुलने का रास्ता साफ हो गया है. सेल प्रबंधन से बैंक खोलने को लेकर स्वीकृति मिलने की खबर है. बैंक व सेल प्रबंधन के बीच अब एग्रीमेंट होना बाकी है. तीन दिन पूर्व बैंक व सेल अधिकारियों के बीच इसे लेकर बातचीत सेल के मेघाहातुबुरू जेनरल ऑफिस कार्यालय में हुई. जिसमें सेल के एचआरडी सेंटर के कमरा न. 2 में बैंक की शाखा व एटीएम खोलने की सहमति बनी. शहर वासियों के लिये यह राहत देने वाली खबर है.