डिजिटल इंडिया वीक में अनुप्रिया बेहरा रही प्रथम

आरजेएन 1 – पुरस्कार वितरण करते शिक्षक.प्रतिनिधि, राजनगरराज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय राजनगर में विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच डिजिटल इंडिया वीक के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में तीन राउंड में फाइनल किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुप्रिया बेहरा (वर्ग दशम), द्वितीय स्थान मंटू प्रधान (दशम) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 7:05 PM

आरजेएन 1 – पुरस्कार वितरण करते शिक्षक.प्रतिनिधि, राजनगरराज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय राजनगर में विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच डिजिटल इंडिया वीक के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में तीन राउंड में फाइनल किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुप्रिया बेहरा (वर्ग दशम), द्वितीय स्थान मंटू प्रधान (दशम) व तृतीय स्थान धानो मार्डी (वर्ग दशम) को प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में नोडल शिक्षक के रूप में सुरेश कुंकल, निर्णायक मंडली में सुरेश पांडा, नित्यानंद सिंह, सुब्रत गुलिहार मौजूद थे. कार्यक्रम में प्रधान शिक्षक जनकदेव त्रिपाठी, उर्मिला कच्छप, फूलमनी लोंगा, रीता सिन्हा आदि उपस्थित थे.