बिष्टुपुर 19 लाख चोरी मामले में चार गिरफ्तार

जमशेदपुर: बिष्टुपुर लाइटसिँग्‍नलके पास सूमो से गायब 19 लाख रुपये के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिये गये चारों के खिलाफ सुनील झा के बयान पर मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार होने वालों में कस्टोडियन प्रशांत मोहंती, गार्ड सतीश सिंह, गार्ड जगमया मिश्र तथा सूमो चालक निर्मलजीत सिंह शामिल हैं. पुलिस को घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 9:08 AM

जमशेदपुर: बिष्टुपुर लाइटसिँग्‍नलके पास सूमो से गायब 19 लाख रुपये के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिये गये चारों के खिलाफ सुनील झा के बयान पर मामला दर्ज किया है.

गिरफ्तार होने वालों में कस्टोडियन प्रशांत मोहंती, गार्ड सतीश सिंह, गार्ड जगमया मिश्र तथा सूमो चालक निर्मलजीत सिंह शामिल हैं. पुलिस को घटना के तीन दिनों के बाद तक चोरी का कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है, लेकिन जो साक्ष्य सामने आये हैं वह चारों के खिलाफ है. पुलिस ने चारों पर ही रुपये गायब करने का संदेह व्यक्त किया है.

बैंक अधिकारियों, सिक्यूरिटी कंपनी के अधिकारियों समेत कइयों से पूछताछ की. 29 सितंबर को एटीएम काउंटर में रुपये डालने के लिए मिथिला मोटर के पास सीएनएस के कार्यालय से लिये गये 19 लाख रुपये बिष्टुपुर लाइट सिगAल के पास से सूमो से गायब हो गये थे. मामले की छानबीन सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने भी की थी.

Next Article

Exit mobile version