रेलकर्मी को मिलेगा 78 दिनों से अधिक का बोनस, घोषणा कल?

जमशेदपुर/चक्रधरपुर: दुर्गापूजा से पूर्व रेलकर्मी को प्रोडक्टिव लिंक बोनस का तोहफा मिलेगा. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक गुरुवार (3 अक्तूबर 13) को कैबिनेट की बैठक में रेलवे के बोनस की घोषणा की जायेगी. एआइआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्र, एनएफआइआर के महासचिव एम राघवैया पूर्व से अधिक प्रोडक्टिव लिंक बोनस देने के लिए रेलवे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 9:09 AM

जमशेदपुर/चक्रधरपुर: दुर्गापूजा से पूर्व रेलकर्मी को प्रोडक्टिव लिंक बोनस का तोहफा मिलेगा. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक गुरुवार (3 अक्तूबर 13) को कैबिनेट की बैठक में रेलवे के बोनस की घोषणा की जायेगी.

एआइआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्र, एनएफआइआर के महासचिव एम राघवैया पूर्व से अधिक प्रोडक्टिव लिंक बोनस देने के लिए रेलवे पर दबाव बनाये हुए हैं. इस बार रेलकर्मी को 78 दिनों से अधिक का बोनस मिलने की संभावना है. इधर, मेंस कांग्रेस के दावे की बात करें, तो रेल प्रशासन ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के रेलकर्मियों को 78 दिनों का ही बोनस देने की तैयारी की है.

मंडल संयोजक एसआर मिश्र के मुताबिक बोर्ड में 78 दिन से कम बोनस की प्रक्रिया चल रही थी. जिसके विरोध में मेंस कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था. वहीं डिवीजन के एडीआरएम बासुदेव पंडा को पत्र सौंपकर रेलवे बोर्ड को प्रेषित किया है. यदि 78 दिनों का बोनस देने की घोषणा की जाती है, तो रेलकर्मियों को 8790 रुपये मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version