योग आधारित प्रतियोगिता में डीपीएस के छात्रों का रहा अच्छा प्रदर्शन (फोटो : 3 डीपीएस)

105 छात्र हुए पुरस्कृत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की ओर से योग आधारित विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के 105 छात्रों को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य मनोज शंकर ने छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक प्रथम योगा दिवस के अवसर पर इस्ट सिंहभूम डिस्ट्रक्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

105 छात्र हुए पुरस्कृत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की ओर से योग आधारित विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के 105 छात्रों को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य मनोज शंकर ने छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक प्रथम योगा दिवस के अवसर पर इस्ट सिंहभूम डिस्ट्रक्टि योगा एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ग्रुप बी में लड़कियों में श्रेया शर्मा और लड़कों में यश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. ग्रुप बी में ही अबीर सिंह पांचवें व ग्रुप सी में अंजलि कुमारी चौथे स्थान पर रही थी. कई हाउस का रहा बेहतर प्रदर्शन इससे पहले एक प्रतियोगिता में प्रेरणा मजूमदार व उत्तम इकबाल ने अपने-अपने ग्रुप में तृतीय, आदित्य कुमार सिंह ने चतुर्थ, श्रुति सिंह ने पंचम और अवरीता ने षष्ठम स्थान प्राप्त किया था. दूसरी ओर स्कूल में भी तीसरी से छठी क्लास के छात्रों के लिए योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 3 से 4 तक में कृष्णा हाउस प्रथम, यमुना हाउस द्वितीय, कक्षा 5 से 6 में नर्मदा प्रथम, गंगा द्वितीय, कक्षा 7 से 8 में गंगा प्रथम, यमुना द्वितीय और कक्षा 9 से 10 में नर्मदा प्रथम व गंगा हाउस द्वितीय स्थान पर रहे.

Next Article

Exit mobile version