जनता के विश्वास पर खरा उतरे पुलिस : डीआइजी

डीआइजी ने किया पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण- कहा पुलिस ईमानदारी पूर्वक कार्य करेप्रतिनिधि, नोवामुंडीकोल्हान प्रमंडल के डीआइजी आरके धान ने शुक्रवार को नोवामुंडी पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. चार घंटे तक सभी संचिकाओं को बारीकी से पड़ताल की. निरीक्षण को डीआइजी ने संतोषजनक बताया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:06 PM

डीआइजी ने किया पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण- कहा पुलिस ईमानदारी पूर्वक कार्य करेप्रतिनिधि, नोवामुंडीकोल्हान प्रमंडल के डीआइजी आरके धान ने शुक्रवार को नोवामुंडी पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. चार घंटे तक सभी संचिकाओं को बारीकी से पड़ताल की. निरीक्षण को डीआइजी ने संतोषजनक बताया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपने कर्तव्यों का ईमानदारी व कुशलता के साथ अनुपालन करे. जनता को शिकायत का मौका न दें. जनता के विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का काम करने की जरूरत है. ताकि जनता का भरोसा सहयोगी के रूप में पुलिस पर कायम रह सके. क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल हर हालात में सुनिश्चित करें. इस मौके पर किरीबुरू एसडीपीओ मो. अरसी, जगन्नाथपुर एसडीपीओ चंदन कुमार झा, नोवामुंडी थाना पुलिस निरीक्षक एएन मिंज, थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह समेत अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version