एसडीएसएम में एन्वायरमेंट क्विज आयोजित (फोटो : 3 एसडीएसएम-1, 2 व 3)

क्लाउड फैमिली विनर, सन रनर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में शुक्रवार को एन्वायरमेंट क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की पहली से पांचवीं क्लास तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों को स्कूल के छह परिवार सन, मून, ट्री, क्लाउड, माउंटेन व फायर से चुना गया था. प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 9:06 PM

क्लाउड फैमिली विनर, सन रनर लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में शुक्रवार को एन्वायरमेंट क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल की पहली से पांचवीं क्लास तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों को स्कूल के छह परिवार सन, मून, ट्री, क्लाउड, माउंटेन व फायर से चुना गया था. प्रतियोगिता में क्लाउड फैमिली विनर और सन फैमिली रनर रहा. प्रतियोगिता में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, सोल करी, द फायर मेकर और विजुअल राउंड हुआ. प्राचार्य श्यामली विरदी ने प्रतिभागियों की हाजिर जवाबी की सराहना की. संचालन आठवीं क्लास के छात्र राज शर्मा व आर्यन ने किया. यह आयोजन शिक्षिका नीलम झा की देखरेख में किया गया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया.