ऑटो यूनियन को सशर्त धरना की अनुमति
संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन को जिला प्रशासन ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समीप सशर्त धरना की अनुमति दी है. जिला प्रशासन ने लाउड स्पीकर के इस्तेमाल नहीं करने और गेट के समीप प्रदर्शन नहीं करने सहित छह शर्ते रखी है. इसका उल्लंघन करने पर संविधान की धारा 19 (1)(डी) के तहत […]
संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन को जिला प्रशासन ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समीप सशर्त धरना की अनुमति दी है. जिला प्रशासन ने लाउड स्पीकर के इस्तेमाल नहीं करने और गेट के समीप प्रदर्शन नहीं करने सहित छह शर्ते रखी है. इसका उल्लंघन करने पर संविधान की धारा 19 (1)(डी) के तहत कार्रवाई, सरकारी या निजी संपत्ति का नुकसान होने पर आयोजक से क्षति पूर्ति की कार्रवाई की चेतावनी दी है. सुबह 10 बजे आम बागान मैदान से निकलेगी रैली झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन के अध्यक्ष डॉ पवन पांडेय के नेतृत्व में सुबह दस बजे साकची आम बागान मैदान से रैली निकलेगी. रैली डीसी कार्यालय के पास धरना में तब्दील हो जायेगी. शुक्रवार को यूनियन की बैठक बालीगुमा में डॉ पवन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. क्या है मांग – नो इंट्री के नाम पर ऑटो की धर पकड़ बंद हो. – साकची में ऑटो पार्किंग सुनिश्चित की जाये. – शहर में ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती की जाये.