साकची जेल चौक पर खुला आधार केंद्र (उमा 1)

जमशेदपुर. डीसी के निर्देश पर साकची जेल चौक (दीन दयाल भवन में) पर शुक्रवार से आधार केंद्र खोला गया. पहले दिन शाम तक 65 लोगों का इनरॉलमेंट किया गया. सिदगोड़ा टाउन हॉल से एक मशीन लायी गयी थी. शुरुआत में फॉर्म की कमी थी, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद से इनरॉलमेंट का काम सहज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 9:06 PM

जमशेदपुर. डीसी के निर्देश पर साकची जेल चौक (दीन दयाल भवन में) पर शुक्रवार से आधार केंद्र खोला गया. पहले दिन शाम तक 65 लोगों का इनरॉलमेंट किया गया. सिदगोड़ा टाउन हॉल से एक मशीन लायी गयी थी. शुरुआत में फॉर्म की कमी थी, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद से इनरॉलमेंट का काम सहज ढंग से चला. शहरी क्षेत्र में सिदगोड़ा टाउन हॉल, कदमा राम नगर और साकची में आधार केंद्र चलाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त बिष्टुपुर में एक केंद्र चल रहा है.