150 महिलाओं के बीच आज बंटेगा लोन ( फोटो है हैरी -11)
-केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत होंगे मुख्य अतिथि-माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम-महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहलवरीय संवाददाता, जमशेदपुर स्वावलंबी झारखंड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी) के माध्यम से सीबीएमडी द्वारा शनिवार को 150 महिलाओं के बीच ऋण बांटा जायेगा. इसका आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण […]
-केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत होंगे मुख्य अतिथि-माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम-महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहलवरीय संवाददाता, जमशेदपुर स्वावलंबी झारखंड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी) के माध्यम से सीबीएमडी द्वारा शनिवार को 150 महिलाओं के बीच ऋण बांटा जायेगा. इसका आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और विशिष्ट अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो होंगे. मौके पर उद्यमी बेली बोधनवाला भी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर विगत वषार्ें में आर्थिक सहयोग करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा. यह जानकारी एसजेएमडीसी की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चेयरमैन मुरलीधर केडिया, निदेशक अशोक गोयल, बंदेशंकर सिंह एवं मनोज कुमार सिंह ने दी. सीबीएमडी के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि 4 जुलाई, 2012 को 50 महिलाओं को पहली बार ऋण देकर यह कार्य प्रारंभ किया था. आज 980 महिलाओं को लघु ऋण उपलब्ध कराके उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा चुका है. ये महिलाएं सिलाई, किराना दुकान, सब्जी दुकान, ब्यूटी पार्लर, मोमबत्ती निर्माण, टिफिन की दुकान, चाय की दुकान, फोटोकॉपी का कार्य समेत अनेक कार्य कर रही हैं.