बीए इंजीनियरिंग कॉलेज में नये छात्रों के लिए स्कॉलरशिप

जमशेदपुर. बिहार एसोसिशन द्वारा संचालित बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नये सत्र 2015-19 में दाखिले लेनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए केएनएस शर्मा मेमोरियल स्कॉलरशिप की घोषणा की गयी है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि गत 1 जुलाई से आगामी 9 जुलाई तक चलनेवाली काउंसेलिंग (झारखंड कंबाइंड) के माध्यम से कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 9:06 PM

जमशेदपुर. बिहार एसोसिशन द्वारा संचालित बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नये सत्र 2015-19 में दाखिले लेनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए केएनएस शर्मा मेमोरियल स्कॉलरशिप की घोषणा की गयी है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि गत 1 जुलाई से आगामी 9 जुलाई तक चलनेवाली काउंसेलिंग (झारखंड कंबाइंड) के माध्यम से कॉलेज में दाखिला लेनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए इस स्कॉलरशिप की घोषणा की गयी है. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित व आर्थिक मदद पहुंचाना है. इस घोषणा पर बिहार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए इसे छात्रहित में स्वागतयोग्य कदम बताया है. उन्होंने कहा है कि इस स्कॉलरशिप से झारखंड के छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई में सुविधा होगी. साथ ही राज्य से छात्रों के पलायन दर में भी कमी आयेगी.