मैरिने एक्का लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनीं

जमशेदपुरः एंग्लो इंडियन एसोसिएशन के जमशेदपुर ब्रांच का एजीएम चार मई को हुआ. इसमें एसोसिएशन के जमशेदपुर चैप्टर का चुनाव हुआ. इसमें लगातार तीसरी बार मैरेने एक्का को सर्वसम्मति से एसोसिशन का अध्यक्ष जबकि एवरट्टे क्लेबर्न को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया.... एक साल के लिए दोनों को यह पद दिया गया है. कमेटी का विस्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

जमशेदपुरः एंग्लो इंडियन एसोसिएशन के जमशेदपुर ब्रांच का एजीएम चार मई को हुआ. इसमें एसोसिएशन के जमशेदपुर चैप्टर का चुनाव हुआ. इसमें लगातार तीसरी बार मैरेने एक्का को सर्वसम्मति से एसोसिशन का अध्यक्ष जबकि एवरट्टे क्लेबर्न को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया.

एक साल के लिए दोनों को यह पद दिया गया है. कमेटी का विस्तार भी कर दिया गया है. गेराल्ड क्लेबर्न को शाखा सचिव, इयान संडेस को शाखा कोषाध्यक्ष, नेवादा डाल्बे को सह कोषाध्यक्ष मार्विन मॉस को मनोरंजन सचिव चुना गया है. कॉलीन जेवियर, इयूस्टेंस स्येड, मैक्स वेल जोसफ, क्लायड लैजरर्स, ग्रेनविल्ले पीटर्स और एजे मूर्नो को सदस्य के रूप में स्थान दिया गया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार में शामिल एंग्लो इंडियन एमएलए ग्लेन गॉलस्टिन उपस्थित थे. उन्होंने देश में एंग्लो इंडियन की स्थिति पर प्रकाश डाला और सबों को आपसी समन्वय के साथ रहने पर बल दिया. उन्होंने जमशेदपुर शाखा की सराहना की. इस दौरान कुल 16 नये सदस्यों ने एसोसिएशन की सदस्यता हासिल की. मेक अ डिफरेंस की थीम को आधार बना कर काम करने का निर्णय लिया गया है. एजीएम के दौरान स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले कुल 37 विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया है. तीन छात्राओं को फ्रेंक एंथॉनी अवार्ड के रूप में नकद 15000 रुपये भी दिये गये.