शिक्षक नियुक्ति आवेदन की तिथि बढ़ी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर, रांचीराज्य में कक्षा एक से पांच व छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा इस आशय की रिपोर्ट उपायुक्त को भेज दी गयी है. आवेदन जमा करने की तिथि में एक माह की बढ़ोतरी की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 10:06 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर, रांचीराज्य में कक्षा एक से पांच व छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा इस आशय की रिपोर्ट उपायुक्त को भेज दी गयी है. आवेदन जमा करने की तिथि में एक माह की बढ़ोतरी की गयी है. अब नियुक्ति पत्र वितरण सितंबर में किया जायेगा. 1702 आवेदन प्राप्त हुएइधर जिले में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत प्राथमिक (पहली से पांचवीं कक्षा) विद्यालयों के लिए आवेदन जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को हर दिन आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. शुक्रवार तक कार्यालय को प्राथमिक शिक्षक पद के लिए कुल 1702 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें अब तक 661 पारा शिक्षकों ने आवेदन किया है. जबकि 1026 गैर पारा और 15 उर्दू गैर पारा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. उर्दू पारा अभ्यर्थियों की ओर से एक भी आवेदन नहीं आया है.मध्य विद्यालय के लिए 1044 आवेदनदूसरी ओर मध्य विद्यालय शिक्षक पद के लिए कार्यालय को अब तक 1044 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें पारा अभ्यर्थियों के 417, गैर पारा अभ्यर्थियों के 619, उर्दू गैर पारा अभ्यर्थियों के 08 आवेदन शामिल हैं. इस पद के लिए भी एक भी उर्दू पारा अभ्यर्थी का आवेदन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version