केयू बीएड में सेंट्रलाइज्ड आवेदन

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में इस महीने के अंतिम या अगस्त के प्रथम सप्ताह में बीएड सत्र 2015-17 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी. गत 1 जुलाई को संपन्न 29वीं सिंडिकेट मीटिंग में पारित बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम से संबंधित प्रस्तावों को छह जुलाई को राज्य सरकार के पास भेजेगा. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 11:06 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में इस महीने के अंतिम या अगस्त के प्रथम सप्ताह में बीएड सत्र 2015-17 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी. गत 1 जुलाई को संपन्न 29वीं सिंडिकेट मीटिंग में पारित बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम से संबंधित प्रस्तावों को छह जुलाई को राज्य सरकार के पास भेजेगा. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार इस बार बीएड में सेंट्रलाइज्ड एडमिशन का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके तहत गत वर्ष से विश्वविद्यालय में आरंभ पीजी के सेंट्रलाइजड एडमिशन की ही तरह बीएड के लिए भी अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा. यानी भरा हुआ आवेदन फार्म विश्वविद्यालय में जमा करना होगा. उसमें कॉलेज च्वाइस देनी होगी. एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय से ही जारी की जायेगी. हालांकि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने फिलहाल इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि अभी रेग्युलेशन, सिलेबस वगैरह का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा जा रहा है. इस तरह का प्रस्ताव दिया गया है. लेकिन राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद ही अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकता है. उम्मीद है कि एक महीने में स्वीकृति मिल जायेगी. नामांकन प्रक्रिया भी उसके अनुसार ही आरंभ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version