रेलवे डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ को एक वर्ष का एक्सटेंशन
खबरें रेलवे कीवरीय संवाददाता जमशेदपुररेलवे अस्पताल में कार्यरत ऑनररी विजिटिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर,अनुबंधित डॉक्टर,पारा मेडिकल स्टाफ को एक वर्ष का एक्सटेंशन दिया गया है. यह 30 जून 2016 तक प्रभावी रहेगी. रेलवे बोर्ड के मेडिकल निदेशक डॉ पंथ ने इस संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये हैं.आरपीएफ और आरपीएसएफ का राशन भत्ता बढ़ाजमशेदपुर. रेलवे सुरक्षा बल […]
खबरें रेलवे कीवरीय संवाददाता जमशेदपुररेलवे अस्पताल में कार्यरत ऑनररी विजिटिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर,अनुबंधित डॉक्टर,पारा मेडिकल स्टाफ को एक वर्ष का एक्सटेंशन दिया गया है. यह 30 जून 2016 तक प्रभावी रहेगी. रेलवे बोर्ड के मेडिकल निदेशक डॉ पंथ ने इस संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये हैं.आरपीएफ और आरपीएसएफ का राशन भत्ता बढ़ाजमशेदपुर. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के राशन भत्ता में दस रुपये बढ़ोतरी की गयी है. पहले 85 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से राशन भत्ता मिलता था अब प्रतिदिन 95 रुपये मिलेगा.कुर्ला एक्सप्रेस में बैग की चोरी, मामला दर्जजमशेदपुर. कुर्ला एक्सप्रेस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शालीमार आ रहे रांची एलजी कंपाउंड निवासी राजेश राज के बैग की चोरी हो गयी. वे एस-7 कोच में सवार थे. ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर पीडि़त ने रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. बैग में पांच हजार नकद समेत 15 हजार मूल्य का समान था. रेलकर्मी का टूल बैग की चोरीजमशेदपुर.रेलवे टेलीफोन एक्सचेंज में पदस्थापित रेलकर्मी शिवपूजन सिंह का साउथ बिहार एक्सप्रेस में टूल्स बैग की चोरी हो गयी. बैग में टूल्स के अलावा ड्यिूटी पास, मास्टर रौल आदि जरूरी कागजात थे. श्री सिंह ने टाटा रेल थाना में मामला दर्ज कराया है.