मानगो: कई दुकानों में घुसा बारिश का पानी (फोटो : अशोक-2,3)

संवाददाता, जमशेदपुर शुक्रवार की शाम हुई बारिश से मानगो राजा मार्केट की कई दुकानों में पानी घुस गया. इससे दुकानों में रखे समान बरबाद हो गये. बाद में बाल्टी से पानी बाहर निकला गया. मानगो शाखा के अध्यक्ष लाला जोशी ने बताया कि डिमना रोड के दोनों तरफ नाली नहीं बनाने और पुराना नाला जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 12:05 AM

संवाददाता, जमशेदपुर शुक्रवार की शाम हुई बारिश से मानगो राजा मार्केट की कई दुकानों में पानी घुस गया. इससे दुकानों में रखे समान बरबाद हो गये. बाद में बाल्टी से पानी बाहर निकला गया. मानगो शाखा के अध्यक्ष लाला जोशी ने बताया कि डिमना रोड के दोनों तरफ नाली नहीं बनाने और पुराना नाला जाम होने से बारिश का पानी दुकानों में घुस गया. उन्होंने मानगो अक्षेस से नाले की सफाई कराने की मांग की. इनकी दुकानों में घुसा पानी विनय साव, प्रभात सिंह, राजकुमार, विनोद साव, सोहन, विद्याभूषण, राजू आदि.