प्रवीण यादव बने टाटा स्टील के हेड सिक्यूरिटी
जमशेदपुर. टाटा स्टील के हेड सिक्यूरिटी वर्क्स के तौर पर प्रवीण कुमार यादव का पदस्थापन किया गया है. वे आइएल- 3 स्तर के अधिकारी होंगे. वे इससे पहले इंडियन आर्मी में भी रहे हैं, जबकि कई कंपनियों में सुरक्षा प्रमुख की भूमिका निभा चुके हैं. टाटा स्टील में उनकी फ्रेश इंट्री हुई है. टीजीएस में […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील के हेड सिक्यूरिटी वर्क्स के तौर पर प्रवीण कुमार यादव का पदस्थापन किया गया है. वे आइएल- 3 स्तर के अधिकारी होंगे. वे इससे पहले इंडियन आर्मी में भी रहे हैं, जबकि कई कंपनियों में सुरक्षा प्रमुख की भूमिका निभा चुके हैं. टाटा स्टील में उनकी फ्रेश इंट्री हुई है. टीजीएस में परवेज बने चीफ मैनुफैक्चरिंगटाटा स्टील के टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस) के चीफ मैनुफैक्चरिंग ज्ञान रतन एक जुलाई को सेवानिवृत्त हो गये. उनके स्थान पर परवेज बी बत्तीवाला को तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया गया है.