वादा निभाये, यही नैतिकता है : आनंद सेन (फोटो है टाटा स्टील 1)
-जेआरडी टाटा की याद में मनाया जाता है हर साल यह माहवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जो वादा करें, उसको जरूर निभाये, यही नैतिकता है और इससे ही एथिक्स परिलक्षित हो होता है. उक्त बातें टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस) आनंद सेन ने कहीं. वे शुक्रवार को टाटा स्टील परिसर में आयोजित एथिक्स मंथ- […]
-जेआरडी टाटा की याद में मनाया जाता है हर साल यह माहवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जो वादा करें, उसको जरूर निभाये, यही नैतिकता है और इससे ही एथिक्स परिलक्षित हो होता है. उक्त बातें टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस) आनंद सेन ने कहीं. वे शुक्रवार को टाटा स्टील परिसर में आयोजित एथिक्स मंथ- 2015 के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद मौजूद थे. एथिक्स मंथ हर साल के जुलाई माह में जेआरडी टाटा की याद में मनाया जाता है. आनंद सेन ने कहा कि बेहतर तरीके से बिजनेस चलाने के लिए जरूरी है कि एथिक्स का अनुपालन किया जाये और यह गर्व की बात है कि हमारी कंपनी इसको मानती रही है. इस मौके पर एक फिल्म एहसास को भी दिखाया गया, जिसके जरिये गलत काम करने वालों को प्रदर्शित किया गया था और कैसे इसको रोका जाये, इसके लिए उपाय बताये गये थे. इस बार पहली बार कलिंगानगर प्रोजेक्ट में भी इस एथिक्स को मनाया गया.