घाटशिला के गांवों में संस्थान ने चलाया अंडा अभियान (फोटो : आदर्श सेवा संस्थान फोल्डर)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत आदर्श सेवा संस्थान व सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी (सीडब्लयूएस) की ओर से शुक्रवार को घाटशिला प्रखंड स्थित विभिन्न गांवों में अंडा अभियान चलाया गया. इस क्रम मे बनकाटी पंचायत के जगन्नाथपुर, पूर्णाडीह, हेंसलडीह और बेतलाडीह के तीन अंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को एक दिन प्रतीकात्मक रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 12:05 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत आदर्श सेवा संस्थान व सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी (सीडब्लयूएस) की ओर से शुक्रवार को घाटशिला प्रखंड स्थित विभिन्न गांवों में अंडा अभियान चलाया गया. इस क्रम मे बनकाटी पंचायत के जगन्नाथपुर, पूर्णाडीह, हेंसलडीह और बेतलाडीह के तीन अंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को एक दिन प्रतीकात्मक रूप से अंडा खिलाया गया. साथ ही इन केंद्रों पर प्रावधान के अनुसार बच्चों को अंडा खिलाने की मांग की गयी. संस्था व ग्रामीणों के प्रयास से बच्चों को अंडा खिलाने की व्यवस्था की गयी. इसमें ग्रामीण, अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधियों का सराहनीय सहयोग रहा. इससे पूर्व बनकाटी पंचायत की मुखिया पान कुमारी मार्डी ने बच्चों की रैली को झंडी दिखा कर अभियान की विधिवत शुरुआत की. रैली में शामिल बच्चों ने गांव-गांव घूम कर स्लोगन लिखी तख्ती व नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. अभियान में संस्थान की सचिव प्रभा जायसवाल, आंगनबाड़ी सेविका रमणी मार्डी, मानुषी मार्डी, सविता सोरेन, अरूप महाकुड़, मिर्जा सोरेन, तरुण कुमार व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version