ममता होटल में फायरिंग

जमशेदपुर : पारडीह स्थित ममता होटल में हुए विवाद के बाद एक युवक ने देसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. इससे एक युवक के पैर में गोली लग गयी. घटना शुक्रवार शाम की है. गोली की आवाज सुनकर होटल में भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी. घटना के बाद घायल युवक फरार हो गया. होटल संचालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:18 AM
जमशेदपुर : पारडीह स्थित ममता होटल में हुए विवाद के बाद एक युवक ने देसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. इससे एक युवक के पैर में गोली लग गयी. घटना शुक्रवार शाम की है. गोली की आवाज सुनकर होटल में भगदड़ जैसी स्थिति हो गयी.
घटना के बाद घायल युवक फरार हो गया. होटल संचालक ने कुछ लोगों की मदद से फायरिंग कर भाग रहे चार युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने घटना स्थल से जमीन पर गिरा देसी कट्टा बरामद किया है.
गिरफ्तार युवकों में अभिनव सिंह (पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स), दीपक सिंह (पोस्ट ऑफिस रोड मानगो), संतोष तिवारी तथा राज कुमार सिंह (बालीगुमा) के रहने वाले हैं. होटल के सामने पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की है. हालांकि पुलिस ने घायल युवक का पता लगा लिया है.
उसकी तलाश की जा रही है. सूचना पाकर डीएसपी पटमदा अमित कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी समेत मानगो पुलिस भी पहुंची थी.
गिरफ्तार हुए चारों युवकों ने खुद को निदरेष बताया है. उनका कहना है कि घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वे घायल युवक को भी नहीं जानते हैं.

Next Article

Exit mobile version