छह मेडिकल दुकानों को विभाग का नोटिस
शहर में नशीली दवाओं के कारोबार के प्रति स्वास्थ्य विभाग गंभीर जमशेदपुर : शहर में बिना लाइसेंस व डॉक्टरी स्लिप के बिना नशीली दवाओं की बिक्री को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग ने शहर के लगभग आधा दर्जन दुकानदारों को नोटिस भेज कर दवा खरीद बिक्री की रिपोर्ट मांगी है. औषधि नियंत्रण […]
शहर में नशीली दवाओं के कारोबार के प्रति स्वास्थ्य विभाग गंभीर
जमशेदपुर : शहर में बिना लाइसेंस व डॉक्टरी स्लिप के बिना नशीली दवाओं की बिक्री को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग ने शहर के लगभग आधा दर्जन दुकानदारों को नोटिस भेज कर दवा खरीद बिक्री की रिपोर्ट मांगी है.
औषधि नियंत्रण प्रशासन के निदेशक ऋतु सहाय ने जिले के ड्रग इंस्पेक्टरों को पत्र लिखकर दवा दुकानदारों से जानकारी मांगने का निर्देश दिया था. निदेशक के निर्देशानुसार ड्रग इंस्पेक्टरों ने छह दुकानदारों को पत्र लिख कर छह माह की दवा खरीद-बिक्री की रिपोर्ट मांगी है. वहीं इसका बिल भी पेश करने को कहा गया है. दुकानदारों की ओर से मिली रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी.
छापेमारी में करोड़ों के कारोबार का हुआ था खुलासा : पिछले दिनों डीसी डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर एसडीओ के नेतृत्व में ड्रग निरीक्षक टीम शहर के जुगसलाई, धातकीडीह, टेल्को व साकची की चार दवा दुकानों में छापेमारी कर लाखों रुपये दवा जब्त की थी. शहर में छह माह में लगभग ढाई करोड़ की नशीली दवाओं का कारोबार होने का खुलासा हुआ था. दवा विक्रेता सरायवाला की ओर से कई फरजी बिल ड्रग इंस्पेक्टर को उपलब्ध कराया गया था. जो दुकान हैं ही नहीं, उनके नाम से भी बिल बनाया गया था.