मनीष सिन्हा, न्यूज डायरी

1. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए टास्क फोर्स का गठन2. पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के विखंडीकरण का काम बारीकी से करने का निर्देश, बैठक में डीसी व एसएसपी भी हुए शामिल3. विकास की समीक्षा बैठक, 16 व 28 को केसीसी वितरण के लिए सभी प्रखंडों में कैंप लगेगा4.वनाधिकार पट्टा के लिए समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:05 PM

1. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए टास्क फोर्स का गठन2. पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के विखंडीकरण का काम बारीकी से करने का निर्देश, बैठक में डीसी व एसएसपी भी हुए शामिल3. विकास की समीक्षा बैठक, 16 व 28 को केसीसी वितरण के लिए सभी प्रखंडों में कैंप लगेगा4.वनाधिकार पट्टा के लिए समीक्षा बैठक में खुलासा, जिले में 750 गांवों में फॉरेस्ट लैंड नहीं है 5. राजस्व की समीक्षा बैठक, मुसाबनी में 15 जुुलाई से ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू होगा,6. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसरों को डिजिटल लॉकर की जानकारी दी गयी7. जमशेदपुर पश्चिम में बीएलओ पर रिपोर्ट8. अन्य खबरें

Next Article

Exit mobile version