हुसैनी मसजिद में अफ्तार पार्टी (4 अफ्तार)

जमशेदपुर. हुसैनी मसजिद में नौजवान-ए-कमेटी द्वारा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें रोजेदारों और स्थानीय लोगांे ने शिरकत की. इस अवसर पर इमाम हुसैनी मसजिद के इमाम सैय्यद सैफुद्दीन असदक, बाबर खान, रेहान मुमताज, परवेज अहमद, गुड्डू खान, मुन्ना, सिकंदर आलम, रजी नौशाद, कारी इरशाद, सैय्यद सैफुद्दीन, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:05 PM

जमशेदपुर. हुसैनी मसजिद में नौजवान-ए-कमेटी द्वारा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें रोजेदारों और स्थानीय लोगांे ने शिरकत की. इस अवसर पर इमाम हुसैनी मसजिद के इमाम सैय्यद सैफुद्दीन असदक, बाबर खान, रेहान मुमताज, परवेज अहमद, गुड्डू खान, मुन्ना, सिकंदर आलम, रजी नौशाद, कारी इरशाद, सैय्यद सैफुद्दीन, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद लाडला, मोहम्मद आल्टा, हसन परवेज अंसारी, आरजू हक, मोहम्मद जावेद, शाहिद अशरफ के अलावा अन्य लोग शामिल थे. इमाम सैय्यद सैफुद्दीन असदक की देखरेख में रोजेदारों ने नमाज अदा की.

Next Article

Exit mobile version