जादूगोड़ा में जुटे झारखंड आंदोलनकारी
प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-3- बैठक करते झारखंड आंदोलनकारी.शनिवार को जादूगोड़ा मोड़ चौक के समीप झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक हुई. इसमें दस जुलाई को आयोग कार्यालय में आंदोलनकारियों के आवेदनों में संलग्न दस्तावेजों की होने वाली जांच को लेकर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि डेमका सोय ने बताया कि यह अंतिम जांच होनी है. इसके बाद आंदोलनकारियों […]
प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-3- बैठक करते झारखंड आंदोलनकारी.शनिवार को जादूगोड़ा मोड़ चौक के समीप झारखंड आंदोलनकारियों की बैठक हुई. इसमें दस जुलाई को आयोग कार्यालय में आंदोलनकारियों के आवेदनों में संलग्न दस्तावेजों की होने वाली जांच को लेकर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि डेमका सोय ने बताया कि यह अंतिम जांच होनी है. इसके बाद आंदोलनकारियों को सम्मान और सुविधाएं मिलेंगी. दस जुलाई को रांची जाने को लेकर भी विचार-मंथन किया गया, साथ ही झारखंड आंदोलनकारी वेलफेयर सोसाइटी का गठन हुआ. सुधन सोरेन ने बताया कि यह सोसाइटी आंदोलनकारियों या उनके परिजनों को आवश्यक सुझाव और मदद देने का काम करेगी. बैठक में जगत मार्डी, मोहन दास, बसंत मुर्मू, दुखीराम मार्डी, मो़ हुसैन, रधुनाथ बास्के, मातुराम सोरेन, घनश्याम बिरूली आदि मौजूद थे.