कारो नदी में पुल से गिरा डंपर, दो की मौत

फोटो :-4 बड़बिल -1,2,3 दोनोंं शव तथा दुर्घटनाग्रस्त डंपर – डंपर चुरा कर भागने के दौरान घटी घटना – मतकंबेड़ा निवासी सनातन महाकुड़ के घर से चोरी हुआ था डंपर – मृतकों में डंपर का खलासी वीरेन गोप भी शामिल प्रतिनिधि, बड़बिल. बोलानी थाना क्षेत्र के आर्या प्लांट के निकट स्थित कारो नदी पर बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:06 PM

फोटो :-4 बड़बिल -1,2,3 दोनोंं शव तथा दुर्घटनाग्रस्त डंपर – डंपर चुरा कर भागने के दौरान घटी घटना – मतकंबेड़ा निवासी सनातन महाकुड़ के घर से चोरी हुआ था डंपर – मृतकों में डंपर का खलासी वीरेन गोप भी शामिल प्रतिनिधि, बड़बिल. बोलानी थाना क्षेत्र के आर्या प्लांट के निकट स्थित कारो नदी पर बने पुल से गिरकर एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यहां से पुलिस ने दो युवकों के शव बरामद किया है. शवों की पहचान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जेटेया निवासी बीरेन गोप(डंपर हेल्पर) तथा बड़बिल चटाई हाटिंग निवासी विकास महतो के रूप में हुई है. घटना शनिवार तड़के की है. मिली सूचना के अनुसार शुक्र वार की रात मतकम्बेड़ा निवासी सनातन महाकुंड का डंपर संख्या ओआर 09 जे 8877 उसके घर के बाहर खड़ा था. उसके भीतर हेल्पर बीरेन गोप सोया हुआ था. सुबह घर के बाहर से डंपर गायब मिला. अचानक डंपर के पुल के नीचे गिरने की सूचना मिली. उधर बोलानी पुलिस पूरी घटना पर डंपर चोरी कर तेज रफ्तार से भागने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना मान रही है. विकास महतो की जेब से एक डंपर की डुप्लीकेट नंबर प्रिंट आउट पेपर, एक वॉलपेंट, एक ब्रश तथा एक दूसरे डंपर की आरसी बुक के जेरोक्स पेपर मिले हैं. बोलानी पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version