टाटा -राउरकेला सेक्शन में पटरी धंसी, गुड्स ट्रेन के मूवमेंट पर रोक

सेक्शन से यात्री ट्रेनों का मूवमेंट पूर्व की तरहसीकेपी डिवीजन ने मुख्यलय को रिपोर्ट भेजी.जमशेदपुर. बारिश के पानी से जल जमाव और पत्थर हटने से टाटा- राउरकेला सेक्शन में कुछ जगहों पर रेल पटरी धंस गयी है. इस कारण एहतियात के तौर पर गुड्स ट्रेन का मूवमेंट रोक दिया गया है. हालांकि यात्री ट्रेनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:06 PM

सेक्शन से यात्री ट्रेनों का मूवमेंट पूर्व की तरहसीकेपी डिवीजन ने मुख्यलय को रिपोर्ट भेजी.जमशेदपुर. बारिश के पानी से जल जमाव और पत्थर हटने से टाटा- राउरकेला सेक्शन में कुछ जगहों पर रेल पटरी धंस गयी है. इस कारण एहतियात के तौर पर गुड्स ट्रेन का मूवमेंट रोक दिया गया है. हालांकि यात्री ट्रेनों को धीरे-धीरे पार कराया जा रहा है.इस संबंध में चक्रधरपुर डिवीजन से दपू रेलवे मुख्यालय को एक रिपोर्ट भी भेजी गयी है. आसनबनी के पास गुड्स ट्रेन की कपलिंग खुली, हासदा टला-हावड़ा मुंबई मेन लाइन में फंसी रही कई ट्रेनें, टाटा- खड़गपुर जाने वाली दो पैसेंजर ट्रेन भी घंटों लेट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआसनबनी के समीप गुड्स ट्रेन की कपलिंग शनिवार को (तड़के तीन बजे) खुल गयी. इस कारण ट्रेन की बोगियां दो भागों में बंट गयींं. इससे गुड्स ट्रेन के इंजन से लगे एक दर्जन से ज्यादा बोगियों का एक भाग आगे बढ़ा, तो पीछे वाला थोड़ी देर आगे बढ़ने के बाद फिर पीछे की ओर लुढ़कने लगा. इधर, बैकरोल की स्थिति में ट्रेन के गार्ड ने इसकी रिपोर्ट ट्रेन ड्राइवर और कंट्रोल को दी. समय पर सूचना मिलने के कारण पीछे आ रही दूसरी गुड्स ट्रेन को लगभग सवा किलोमीटर पहले कंट्रोल किया गया और एक हासदा होने से टल गया. घटना के बाद गुड्स ट्रेन को फिर पीछे लाकर छूटी बोगियों को जोड़ा गया. इस कारण टाटानगर में पुणे- हावड़ा आजाद हिंद को और हापा हावड़ा एक्सप्रेस भी रास्ते में रोका गया. इसी तरह टाटानगर स्टेशन से साढ़े तीन बजे और साढ़े पांच बजे टाटा खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन को खोला गया. दोनों पैसेजर ट्रेनों को टाटानगर में रोगा गया था.

Next Article

Exit mobile version