22 बिल्डरों पर मानगो अक्षेस ने कसा शिकंजा
जमशेदपुर. सड़क किनारे भवन सामग्री (बालू, गिट्टी, ईंट सहित अन्य ) गिराने वाले 22 बिल्डरों पर मानगो अक्षेस ने शिकंजा कसते हुए पांच हजार रुपये प्रतिदिन की दर से जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि जमा करने के लिए अक्षेस की ओर से सभी 22 बिल्डरों को नोटिस दिया गया है. नोटिस में सड़क किनारे […]
जमशेदपुर. सड़क किनारे भवन सामग्री (बालू, गिट्टी, ईंट सहित अन्य ) गिराने वाले 22 बिल्डरों पर मानगो अक्षेस ने शिकंजा कसते हुए पांच हजार रुपये प्रतिदिन की दर से जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि जमा करने के लिए अक्षेस की ओर से सभी 22 बिल्डरों को नोटिस दिया गया है. नोटिस में सड़क किनारे भवन सामग्री नहीं उठाने तक प्रतिदिन पांच हजार की दर से जुर्माना राशि बढ़ने की बात कही है. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने सभी बिल्डरों को तत्काल भवन सामग्री हटाने का आदेश दिया है.