देवांता में 120 महिलाओं की नि:शुल्क जांच (दुबेजी की 9)
जमशेदपुर. भालूबासा जंबो टावर स्थित देवांता सेंटर में शनिवार को महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. कैंप में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी सिंह, डॉ पीके रावत और डॉ स्वामी सिंघल ने 120 से अधिक महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान सेंटर के हेड रवि जग्गी ने बताया कि महिलाओं के […]
जमशेदपुर. भालूबासा जंबो टावर स्थित देवांता सेंटर में शनिवार को महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. कैंप में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी सिंह, डॉ पीके रावत और डॉ स्वामी सिंघल ने 120 से अधिक महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान सेंटर के हेड रवि जग्गी ने बताया कि महिलाओं के हीमोग्लोबिन, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गयी. अधिकांश महिलाओं में खून की काफी कमी पायी गयी. उन्होंने कहा कि महिलाएं समय पर खाना नहीं खाती हैं, इसके अलावा वे हरी सब्जियों से दूर होती जा रही हैं, जो रक्त न बनने का सबसे बड़ा कारण है. डॉक्टरों ने महिलाओं को खान-पान पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया. गरम खाना खाने के साथ-साथ साफ पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी.