जुगसलाई : विकलांग के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक द्वारा विकलांग युवती के साथ दुष्कर्म करने व उसके बाद पीडि़ता के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है. बलदेव बस्ती निवासी पीडि़ता की शिकायत पर शनिवार को जुगसलाई पुलिस ने गौरी शंकर रोड निवासी आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना छह […]
संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक द्वारा विकलांग युवती के साथ दुष्कर्म करने व उसके बाद पीडि़ता के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है. बलदेव बस्ती निवासी पीडि़ता की शिकायत पर शनिवार को जुगसलाई पुलिस ने गौरी शंकर रोड निवासी आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना छह महीने पुरानी है.घटना के मुताबिक जुबेर युवती को ऑटो में बैठाकर बलदेव बस्ती से रेलवे फाटक के पास छोड़ देता था. जहां युवती दिनभर भीख मांगती थी. फिर शाम को घर जाने के दौरान वह युवती को ऑटो से घर छोड़ देता था. इसके बदले में युवती जुबेर को प्रति दिन तीस रुपये देती थी. कुछ दिन इसी प्रकार चलने के कारण दोनों के बीच काफी जान पहचान हो गई. इसके बाद जुबेर युवती को बिष्टुपुर साउथ पार्क ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. हालांकि, युवती ने कई बार उसको मना किया.